शालू भैया ने रचा इतिहास, रिकार्ड जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार बने चेयरमैन
रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम
बेहट-सहारनपुर- नगर पंचायत बेहट चेयरमैन पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुलरहमान उर्फ़ शालू ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। इस बार उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई। अब्दुर हमान उर्फ शालू ने अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी को 4972 वोटों से हराया।
भाजपा के संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी को मात्र 2371 वोट प्राप्त हो सके जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रईस मलिक को 1672 वोट मिले। नवनिर्वाचित चेयरमैन अब्दुर रहमान उर्फ़ शालू ने कहा उनकी जीत सर्व समाज की जीत है उन्हे सभी हिन्दु मुस्लिम का वोट मिला है। इसलिए उनकी ये बड़ी जीत है। मतगणना के दौरान तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रमैया आर क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे भारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। उधर, वार्ड नंबर 1 से नरेंद्र कुमार वार्ड नंबर 2 से अंजू नौटियाल वार्ड नंबर 3 से आयशा उर्फ़ विजय लक्ष्मी वार्ड नंबर 4 स अंकित कुमार वार्ड नंबर 5 से शाहनवाज मलिक वार्ड नंबर 6 से संगीता वार्ड नंबर 7 से साजिया वार्ड नंबर 8 से मोहम्मद मुर्तजा वार्ड नंबर 9 से फरहान अहमद वार्ड नंबर 10 से सुरैया पत्नी आरिफ मनसूर वार्ड नंबर 11 से अब्दुल मालिक, वार्ड नंबर 12 से मास्टर जमील वार्ड नंबर 13 से सत्य प्रकाश रोहिला को विजय घोषित किया गया।

0 टिप्पणियाँ