Ticker

6/recent/ticker-posts

चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर पैग बनाने का फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर पैग बनाने का फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब के जाम छलकाने का एक फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है।

वायरल फोटो कोतवाली मंडी की चौकी निर्यात निगम का बताया जा रहा हैं। वायरल फ़ोटो में एक युवक जिसके चेहरे पर दाढ़ी है और वह कुर्ता पजामा पहने हुए चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर गिलास में शराब डालते हुए दिखाई दे रहा है। फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। वहीं कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने भी तत्परता दिखाते हुए चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठने वाले खाताखेड़ी निवासी इमरान को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस कप्तान के आदेशों के बाद पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है-कप्तान की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में ध्वज स्थापना का L E D स्क्रीन पर किया गया सीधा प्रसारण