डिमांड पूरी न होने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगाया अनर्गल आरोप
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल-कस्बा नागल के रेलवे रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाकर अल्ट्रासाऊंड सेंटर को बदनाम करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते साल दिसंबर माह में कस्बा नागल निवासी अमित पुत्र ओमपाल रेलवे रोड स्थित एक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया था जिसकी रिपोर्ट में एक बारीक स्टोन आई थी जिसके बाद उक्त युवक ने ट्रीटमेंट कराते हुए बीते अप्रैल माह में अल्ट्रासाउंड कराया तो रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। तत्पश्चात उन्होंने दबाव बनाते हुए झूठे आरोप में फंसवाने की धमकी देकर अल्ट्रासाउंड स्वामी से रिपोर्ट के पैसे वापस ले लिए थे। लेकिन अब उक्त अमित कुमार ट्रीटमेंट में खर्च हुए पैसे की अल्ट्रासाउंड सेंटर स्वामी से लगातार मांग कर रहा था जिसपर अल्ट्रासाउंड स्वामी ने मांग पूरी नहीं करने की बात कही तो उक्त युवक के परिजनों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर में स्टाफ पर गाली गलौज तथा मारपीट करने का बेहूदा आरोप लगाया है जबकि सीसीटीवी कैमरे में ऐसा कुछ नहीं आया है जो कि जांच का विषय है।
0 टिप्पणियाँ