मैजिक डांस एकेडमी पर मदर डे धूमधाम के साथ मनाया गया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
मुजफ्फरनगर - गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित ऊपरी मंजिल पर मैजिक डांस एकेडमी पर आज मदर्स डे बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ( प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई) ने दी है
इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभासद वार्ड 37 से अमित पटपटिया धर्म पत्नी मनी पटपटिया के साथ पहुंचे, यूट्यूब चैनल के मुकुल ऑन व्हील्स अपनी माता जी के साथ पहुंचे , डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा के विशेष अनुरोध पर सतपाल सिंगर गायक सम्राट ने अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया केक काटकर मदर्स डे की शोभा बढ़ाई इस अवसर पर अजय अनेजा, वार्ड 37 सभासद अमित पटपटिय, मुकुल, निधि शर्मा, मोनिका सिंघल,सरवन कटारिया, विशा चौधरी, विशाखा, इशिका, प्रिशा, काव्या, शिवाया, रिया, हंशिका, दिशा, कामाख्या, कनिका, परि आदि सभी ने डांस कर के सभी का मन मोह लिया श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ट्रस्ट की अध्यक्षा अंजू अरोरा ने सभी का आभार धन्यवाद दिया ट्रस्ट के सचिव मोहन अरोरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का शुक्रिया अदा किया

0 टिप्पणियाँ