क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा, पंचशील ग्रहण करने का।लिया संकल्प
नागल-तथागत महामानव भगवान गौतम बुद्ध जी की 2567वी जयंती क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई।टपरी रोड स्थित गांव भाटखेडी व सूभरी के मध्य स्थित बुद्धिष्ट एसोशिएशन फॉर वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में निर्माणाधीन बुद्धिष्ट संस्कृति संस्थान में भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बुद्ध वंदना कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार रखते हुए सुशील बौद्ध ने कहा कि भगवान बुद्ध ने पूरी दुनियां को मानवता का संदेश देकर कल्याण किया है। उन्होंने सभी से तथागत बुद्ध के पंचशील ग्रहण करने की बात कहते हुए तर्कवादी विचारो पर अमल करने की बात कही।इस दौरान राहुल राज बौद्ध, विपुल बौद्ध, संघप्रिय बौद्ध, सुषमा गौतम, प्रवीन कुमार, जेम्स, कर्म सिंह, वेदपाल, ट्विंकल गौतम, सलेलता व सुदेशना समेत आदि मौजूद रहे।उधर गांव खजूरवाला में भी संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर प्रांगण में भी तथागत गौतम बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर बुद्ध वंदना वंदना की गई।इस दौरान संत प्रधुमन दास जी महाराज, राजकुमार तेजयान, पदम सिंह, लिल्लू मिस्त्री, हिमांशु बोधि, भागमल प्रधान, कल्लू, सुरजपाल, सोनू रमन, समेत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-एसडी गौतम
0 टिप्पणियाँ