मेयर प्रत्याशी खदीजा मसूद ने अपनी समधन के घर बिताए फुर्सत के पल
सहारनपुर-चुनावी भागदौड़ से मुक्त होकर बसपा की मेयर प्रत्याशी खदीजा मसूद ने अपनी समधन और इमरान मसूद की पत्नी सायमा मसूद और बच्चों के साथ अपनी समधन के घर बिताए फुर्सत के पल
कल सहारनपुर में निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद बसपा की महापौर पद के प्रत्याशी खदीजा मसूद ने लगातार हो रही भागदौड़ के बाद तनाव मुक्त होकर अपने परिजनों के साथ वक्त बिताया और साथ में लंच किया इस दौरान इमरान मसूद की बेटियाँ परी मसूद और हीबा मसूद भी रही मौजूद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ