Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ अजय सिंह ने परिवार के साथ बिताए फुर्सत के कुछ पल

भाजपा के मेयर प्रत्याशी डॉ अजय सिंह ने परिवार के साथ  बिताए फुर्सत के कुछ पल

सहारनपुर-भाजपा के मेयर प्रत्याशी डॉ अजय सिंह ने चुनाव की भागदौड़ समाप्त आने के बाद होने के बाद परिवार के साथ  बिताए फुर्सत के कुछ पल

डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा ने बताया कि लगभग एक माह से परिवार को टाइम नहीं दे पा रहे थे आज सुबह पूजा की और परिवार के साथ ब्रेकफास्ट व लंच भी किया डॉ अजय ने कहा लोगों का प्यार भरपूर मिला है हर बिरादरी हर जाति हर धर्म का प्यार मिला है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन