Ticker

6/recent/ticker-posts

नालों-सड़कों की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करें-नगरायुक्त

नालों-सड़कों की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करें-नगरायुक्त

रिपोर्ट -अमित यादव मोनू

सहारनपुर-नगर निगम में जनसुनवाई करते हुए नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने नगर स्वास्थय अधिकारी को शहर में नालों-सड़कों की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे सुबह पांच बजे से आठ बजे के बीच सफाई व्यवस्था का वार्डो में जाकर औचक निरीक्षण करेंगी और डियूटी से गायब पाये जाने वाले या लापरवाही मिलने पर सम्बंधित सफाई निरीक्षक, सफाई नायक व सफाई मित्र के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने नाले में कचरा व पॉलीथिन की शिकायत पर एक सफाई नायक को जमकर फटकार भी लगायी। आज जनसुनवाई के दौरान आयी 19 शिकायतों में से 6 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। 

वार्ड 67 के गार्डन कॉलोनी निवासी अहकाम राशिद व इसी वार्ड के हिफजू रहमान, वार्ड 33 यश विहार के राजेन्द्र कुमार ने साफ सफाई, तथा हकीकत नगर वार्ड 50 के मनोज नरुला ने पार्को की साफ सफाई कराने का प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सफाई निरीक्षकों को सम्बंधित क्षेत्रों मंे भेजकर सफाई करायी गयी। वार्ड 18 लेबर कॉलोनी के इसमसिंह ने नालों की साफ सफाई के सम्बंध में गुहार लगायी, उन्हें बताया कि कल सुबह मशीन भेजकर सफाई करा दी जायेगी।जे वी जैन कॉलेज वार्ड 48 के प्रमोद सैनी ने जैन कॉलेज चौराहे के पास नाले की दोनों साइड की दीवार टूट कर नाले में गिरने की शिकायत करते हुए उसे ठीक कराने की मांग की। वार्ड 8 उपवन विहार में भी इसरार ने नाला निर्माण, वार्ड 31 मानकमऊ के समीर अहमद ने ईदगाह मेन रोड़ पर पुलिया निर्माण व सड़क निर्माण तथा वार्ड 36 की शबाना प्रवीन ने सिराज कॉलोनी में सड़क निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 55 स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी नवनीत चौहान ने बंदरों को पकड़ने की मांग की। जिस पर नगरायुक्त ने शिकायतकर्ता को बताया कि नगर निगम द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए ई-निविदा प्रक्रिया चल रही है। बंदर एक वन्यजीव है जिसे पकड़कर जंगल में छोड़ने की अनुमति वन विभाग ने अभी नहीं दी है। अनुमति मिलने पर बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जायेगी। जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित