Ticker

6/recent/ticker-posts

बजरंग दल का देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण

बजरंग दल का देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बजरंग दल का देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण की श्रृंखला में स्थानीय बजरंग दल द्वारा श्री हनुमान मंदिर,देहरादून चौक पर 'कुमति निवार सुमति के संगी' सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से, हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण कर, कांग्रेस सहित आतंकियो के पैरोकार अन्य संगठनों व  देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आह्वान किया गया ।

 इस अवसर पर प्रांत कार्याध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा  कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, व महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व इस देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही, आतंकी व हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमान जनक है। हिंदू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखाएगा। विभाग अध्यक्ष शिव कुमार गौड़ ने कहा कि इन सारे नेताओं को क्या नहीं दिखता कि बजरंग दल देश भर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर व धर्म रक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्यों में लगा हुआ है? विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज तथा बजरंगबली के भक्तों के अपमान को स्वीकार नहीं करेगा तथा राष्ट्र एवं धर्म विरोधी शक्तियों को परास्त करने का पुरजोर प्रयास करेगा।विशिष्ट उपस्थिति -प्रांत प्रचार विभाग सदस्य रमेश चंद शर्मा,  महानगर अध्यक्ष सुनील मित्तल ,महानगर मंत्री अनुज शर्मा , महानगर सहमंत्री अभिषेक पंडित ,आलोक बॉबी,महानगर संयोजक सागर भारद्वाज तथा शक्ति ,शानू ,दीपक,साहिल, संदीप, तरस,कमल, राहुल ,आर्यन,नितिन, शिवम, प्रतीक,रोबिन, संदीप,कौशिक, लक्की, अभय,अंकुर, अजय, विमल,शिवा, सुमन बाला गुप्ता ,सबिता गर्ग,सुषमा रामपाल ,प्राची चावला आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित