स्पिक मैके के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-स्पिक मैके द्वारा District Saharanpur Convention के Saharanpur Chapter के अन्तर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में स्पिक मैके के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कपिला वेणु जी ने कुडियाट्टम् नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी।
स्पिक मैके पिछले 46वर्षों से भारतीय शास्त्रीय संगीत नृत्य, लोक कलाएँ, हस्त कला, रंगमंच आदि को प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा व्यावसायिक संस्थानों आदि में अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के महान कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर हमारी अजर अमर भारतीय संस्कृति की झलक दिखलाते हैं। स्पिक मैके द्वारा एक हैरिटेज क्लब का संगठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र रावत जी, उपाध्यक्ष श्री डैनी सक्सैना जी तथा अनेक विद्यालय जैसे दिल्ली पब्लिक स्कूल दिशा भारती, सेंट मैरी, रेनबो सरस्वती विहार, आर्मी पब्लिक स्कूल, पाइनवुड, आशा मार्डन, के. एल. जी. पब्लिक स्कूल, मिनीलैण्ड, गुरुनानक स्कूल आर्यन स्कूल से 10-10 विद्यार्थियों तथा 1-1 शिक्षक को शामिल किया गया जिससे आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम सुचारू रूप से हो सकें। कार्यक्रम से पूर्व बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों एवं उनकी कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने हाथों एवं मुखमुद्राओं से नरसिम्हावतार की कथा प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने हाथों के द्वारा की जाने वाली 24 मुद्राएँ विद्यार्थियों को भी सिखाई । कपिला वेणु जी ने 7 वर्ष की छोटी सी उम्र से इस नृत्य विधा को सीखना प्रारम्भ किया। इनके गुरु श्री अम्मानुर माधव चक्यार जी हैं। अब कपिला वेणु जी स्वयं भावी पीढ़ी को नृत्य सिखाकर 2000 वर्ष पुरानी गुरु-शिष्य परम्परा को आगे बढ़ा रही हैं। इस कार्यक्रम मे वाद्य यन्त्र निजावु और इडिक्का का प्रयोग किया गया जिसमें इनके सहयोगी कलामण्डलम् राजीव जी. कलामण्डलम् हरिहरन जी व कल्यान्यम् उन्नीकृष्णन् जी रहे। कार्यक्रम के आयोजक श्री पंकज जी व श्रीमती शैफाली जी भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने कलाकारों से उनके विषय में तथा नृत्य की इस विधा के विषय में अनेक प्रश्न पूछे जिनका प्रभावी ढंग से उत्तर देकर उन्होने उनकी जिज्ञासा को शान्त किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आदेश सिसोदिया जी ने स्पिक मैके द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्पिक मैके द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का समय- समय पर आयोजन किया जाना हमारी भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ- साथ हमारी भावी पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम भी है। साथ ही उन्होंने सभी कलाकारों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दी।

0 टिप्पणियाँ