खाटू श्याम शीश के दानी है और कलयुग में महा वरदानी-स्वामी कालेंद्रानंद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर के द्वारा खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम छवि शीश स्थापना कार्यक्रम के विश्राम अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा खाटू श्याम शीश के दानी है और कलयुग में महा वरदानी है।
श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वधान में आयोजित श्री खाटू श्याम मंदिर मैं खाटू श्याम छवि शीश स्थापना का भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी खाटू श्याम भक्तों ने सप्ताह भर से चल रहे अनुष्ठान के महायज्ञ में आहुतियां डाली और पूर्णाहुति प्रदान कर खाटू श्याम जी के स्थापना कार्यक्रम का श्रद्धा भाव से समापन कर विश्राम दिया गया खाटू श्याम की महा आरती उतारी गई और भोग अर्पण कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में हजारों लोगों ने श्याम बाबा का अमृत रूपी प्रसाद ग्रहण कर खाटू श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री खाटू श्याम जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए स्वामी कालेन्द्रानंद जी महाराज ने कहा महाभारत में बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश से हर्ष बलिदान किया जबकि उनके एक बाण में ही इतनी शक्ति थी कि पूरे महाभारत युद्ध को क्षण भर में समाप्त कर सकते थे परंतु उन्होंने योगेश्वर श्री कृष्णा के चरणों में अपना सर्वस्व अर्पण कर अपना शीश बलिदान किया तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि मेरी समस्त शक्तियां तुम ही में वास करेंगी और आने वाले कलयुग में आप श्याम नाम से विख्यात होकर धर्म रक्षक देव के रूप में हर जगह पूजें जाओगे । महाराज श्री ने कहा प्रत्येक जीव को परमात्मा के चरणों में अपना सर्वस्व अर्पण कर परमात्मा को हर कार्य में शामिल करके कार्य करना चाहिए तभी वह कार्य पूर्ण रूप से सफल और संपन्न होता है जो धर्म की वेदी पर अपने जीवन का बलिदान कर देता है वही जीवन अमर कथा देव कथा एवं दिव्य चरित्र बन जाता है जिसका आने वाले युगो में निरंतर अनुसरण कर अपने जीवन के लिए उसको आदर्श बनाते हैं अर्थात प्रत्येक व्यक्ति को अपने मन क्रम वचन से परमात्मा के निमित्त ही जीवन यापन करना चाहिए यही जीवन का साक्षात मोक्ष है मुक्ति है और यही परम सत्य हैं। अवसर पर अरुण स्वामी मेहर चंद जैन ज्ञानेंद्र पुंडीर राजेंद्र धीमान भूपेंद्र सिंह अश्विनी कंबोज अनिल कंबोज मुकेश कंबोज रमेश शर्मा नरेश त्यागी नरेश चंदेल रोहित बजाज विकास वर्मा सुनील कश्यप वर्षा राजबाला किरण बबली बबीता ललितेश सुनीता सुखविंदर गीता विभा संगीता ममता दीपा इंदिरा प्रभा आदि ने भारी संख्या में शामिल होकर खाटू श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

0 टिप्पणियाँ