पूरे कस्बे का सर्व समाज मेरे साथ है -अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू भैय्या
बेहट- निवर्तमान चेयरमैन व निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू ने प्रचार के अंतिम दिन बारिश के चलते वार्ड नंबर 3 व 11 जाकर जनसम्पर्क किया।
मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू भैय्या ने कस्बे के वार्ड नंबर 3 व 11 के मोहल्ला सड़कपार में घर-घर मतदाताओं के पास जाकर अपने लिए वोट मांगे।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सर्व समाज के लोग उनके साथ है।उन्होंने कहा कि विकास व भाईचारे के मुद्दे को लेकर जनता के साथ है।उन्होंने कहा कि विकास व भाईचारे को देखते हुए सर्व समाज उनके साथ है। उधर निवर्तमान चेयरमैन के वालिद हाजी अहसान कुरैशी ने भी अपनी टीम को साथ लेकर कस्बे में हाइवे व मेंन बाजार में दुकानदारों के पास जाकर अपने बेटे अब्दुर रहमान के लिए वोट माँगे।जनसंपर्क के दौरान बसपा के बेहट विधानसभा अध्यक्ष बब्लू कुमार एडवोकेट,बसपा नगर अध्यक्ष राजकुमार,डॉक्टर अफजाल, मुन्ना पीरज़ादा, हाजी आफ़ताब पीरज़ादा,राजकुमार बिरला,डॉक्टर अकरम, निसार मिर्जा,मिर्जा अब्दुल खालिक, पूर्व सभासद आरिफ मंसूर,सलीम मिर्जा,शाह कमर,फरहान मिर्जा,वसीम मिर्जा,हाजी सुहेल पीरज़ादा,महमूद खान,फजलूरहमान कुरैशी, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट--शेख़ मोहम्मद नादिर

0 टिप्पणियाँ