प्रचार के आख़री दिन में निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद रईस मलिक ने माँगे वोट
बेहट -प्रचार के अंतिम दिन बारिश के चलते प्रत्याशियों ने जोर शोरके साथ प्रचार कर जनता के द्वार पर हाजिरी लगाकर वोट माँगे।
मंगलवार को चुनाव प्रचार के आख़री दिन में निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद रईस मलिक ने विकास व भाईचारे के नाम पर वोट माँगे। उन्होंने कस्बे में वार्ड नंबर 11 में अपने समर्थको को साथ लेकर मतदाताओं के घर घर जाकर अपने लिए वोट माँगे। उन्होंने कहा कि क़स्बे का विकास कराना उनकी पहली प्रथमिकता होगी कहा कि कस्बे की जनता का अपर प्यार व समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि जनता ने यदि मौका दिया तो कस्बे का विकास कराने में कोई कसर नही छोड़ेगे।इस दौरान उनके साथ शेख परवेज आलम,अजीम मलिक, शिफाउल मलिक, मिर्जा अब्दुल मलिक,जमुरत हुसैन, जावेद मलिक, फराज अहमद,परवेज मलिक, डॉक्टर आबिद,मोहम्मद अहमद काजमी,शाह फरहान,नफीस मलिक,अरशद शेख, अब्दुल्ला आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट--शेख़ मोहम्मद नादिर

0 टिप्पणियाँ