Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्मानित करने से छात्रों में होता है ऊर्जा का संचार. डॉ० अंजु वालिया

सम्मानित करने से छात्रों में होता है ऊर्जा का संचार. डॉ० अंजु वालिया

नागल- स्टेट हाईवे उमाही स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओं को संस्था के चेयरमैन डॉ० एससी कुलश्रेष्ठ, सचिव इंजी० संकल्प कुलश्रेष्ठ  एवं संस्था की प्राचार्या डॉ० अंजु वालिया ने परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के सचिव इंजी० संकल्प कुलश्रेष्ठ ने छात्रों द्वारा की गई मेहनत की प्रशंसा कर उन्हें बधाई दी।

संस्था की प्राचार्या डॉ० अंजु वालिया ने बताया कि प्रतिवर्ष संस्था में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावियो को सम्मानित किया जाता है, जिससे उनके अंदर ऊर्जा का संचार होता है। पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम में अलग-अलग ब्रांच के छात्रों ने प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किए जिसमे पॉलिटेक्निक सिविल में अनुराग कालरा व गुलफ्शा ने प्रथम, देवांश ने द्वितीय तथा रूपसिंह व शिवम आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पॉलिटेक्निक मैकेनिकल में अनुष्का मलिक ने प्रथम तथा विजयपाल ने द्वितीय तथा अगम प्रजापति व मो० मोनिस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पॉलिटेक्निक ईलेैक्ट्रिकल में मो० फिरोज व सावन कुमार ने प्रथम, निकिता रानी व सोमित सिंह ने द्वितीय तथा कार्तिक व मनवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिविल विभागाध्यक्ष इंजी० सुविधा, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष इंजी० ओमपाल तथा इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष इंजीं० अंकित मेनवाल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष गुप्ता, सचिन संगल, डा. कमल कृष्ण, उदित चौहान, सूर्यकांत, अश्वनी कुमार, अमित जैन, वीएस. कुशवाहा, हेमंत, अनस खुरशीद, आकिल जावेद, तनिष्का शर्मा, मोहिनी, मालविका चौहान, मिंटू सैनी, हैदर, अकरम, श्रीकांत, रिंकू बिलवान व रोहित समेत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-एसडी गौतम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन