Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन पहुंचकर समर्थन मांगा

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन पहुंचकर समर्थन मांगा

सहारनपुर- कांग्रेस मेयर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के साथ सिविल कोर्ट  बार एसोसिएशन पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ  बैठक में अपने लिए समर्थन मांगा I उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है  देश की आजादी से लेकर देश के विकास में अधिवक्ताओं ने एक अहम भूमिका निभाई है I उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि मैं आपके ही परिवार का एक सदस्य हूं और यदि आपने मुझे मेयर के रूप में  सेवा का मौका दिया तो मैं आपसे वादा करता हूं कि  निगम क्षेत्र में आने वाली सभी बार एसोसिएशन  परिसरों में बेहतर और त्वरित चिकित्सा हेतु डिस्पेंसरियों की व्यवस्था के साथ-साथ, शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ निगम अधिकार के क्षेत्र में आने वाली समस्त जन सुविधाओं के न्यायालय परिसर में  विकास  के लिए कार्य करूंगा I

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी को   पहले से दिए गए 107/116  के नोटिस के अनुसार आज सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालयF में हाजिर होना था I  प्रतिदिन की भांति उन्होंने दिन की शुरुआत करते हुए मंदिर में दर्शन करने के पश्चात  आज सबसे पहले कलेक्ट्रेट स्थित, सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय पहुंचे, लेकिन लंबे इंतजार के पश्चात भी सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के उपलब्ध ना होने से उन्हें वापस अपने चुनाव प्रचार के लिए जाना पड़ा I मध्यान भोजन के पश्चात लगभग 2:00 बजे जब कांग्रेस नेताओं के साथ, अपना चुनाव प्रचार बीच में छोड़कर मेयर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय पहुंचे तो भी उन्हें वहां काफी समय तक बैठे रहना पड़ा और उन्होंने कोई भी मुचलका भरने या जमानत लेने से इनकार कर दिया I  इस पर अधिकारी उनसे अकेले में बात करने पर अड़े रहे लेकिन मेयर प्रत्याशी ने कहा कि मुझे जो कहना है मैं न्यायालय में कहूंगा I एक बार पुन:  अधिकारियों से मुलाकात ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदीप वर्मा ने इस तरह की  कार्यवाही को उनके चुनाव में प्रचार में प्रशासन की ओर से बाधा मानते हुए, इसे सत्तारूढ़ दल के दबाव में प्रशासनिक षड्यंत्र करार दिया I  प्रदीप वर्मा ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान उनकी सभी अनुमतियों को बेवजह विलंब करके दिया गया 

मेयर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा की पत्नी श्रीमती प्रिया वर्मा ने गिल कॉलोनी हकीकत नगर मवीकला ताहरपुर आदि क्षेत्रों में  डोर टू डोर जनसंपर्क करके कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाया Iइस अवसर पर मेयर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती उमा भूषण, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक जैन, सेवादल महानगर अध्यक्ष अमरदीप जैन, सरदार हनी सिंह, सचिन वर्मा, सौरव भारद्वाज, नीरज कपिल, इकराम खान, आरिफ मंसूरी, नसीब खान, वासु चौधरी, नदीम उल इस्लाम  आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे I

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन