जिलाधिकारी द्वारा चकबंदी कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया तथा समस्त पटलों पर जाकर, पटल सहायकों से जानकारी प्राप्त की गयी। अभिलेखों का रखरखाव सही ना होने के संबंध में उन्होने संबंधित को चेतावनी दी। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि कार्यालय में सफाई व्यवस्था के साथ ही अभिलेखों का बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के समय अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र सहित संबंधित विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ