पुलिस टीम ने दो शातिर नशा तस्करो को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- थाना प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरक्षक विकास सिंघल, हेड कांस्टेबल अजय राठी, सुधीर उज्ज्वल व कांस्टेबल विनीत कुमार ने मुखबिर की सूचना पर स्कूटी सवार नशा तस्कर वसीम पुत्र तस्लीम निवासी मोहल्ले नदीम कॉलोनी व साजिद पुत्र शौकत निवासी ग्राम खट्टा दौला थाना सिंघवाली अहीर जनपद बागपत को अंबाला रोड पिलखनी स्थित डाक बंगले के पास से गिरफ्तार किया।
जबकि एक नशा तस्कर साजिद पुत्र दिन्ना निवासी मोहल्ला चौधरियां, थाना कोतवाली देहात मौके से फरार होगा। पुलिस ने नशा तस्करो के पास से 250 ग्राम स्मैक (आठ लाख कीमत), इलेक्ट्रॉनिक कांटा व सफेद एक स्कूटी बरामद की। पुलिस ने नशा तस्करो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया। पुलिस पूछताछ में नाश तस्करो वसीम ने बताया वह आठवी व साजिद ने बताया की वह पांचवी तक पढ़ा लिखा हैं। नाश तस्करो ने बताया की स्मैक का कारोबार काफी टाइम से कर रहे हैं, स्मैक जनपद बरेली से तय्यब नाम के युवक से कम दामों में खरीद कर लाते हैं व सहारनपुर में ऊंचे दामों में बेचते हैं इसके अलावा कोई काम धंधा नहीं करते हैं

0 टिप्पणियाँ