Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा भाजपा को जनता नकारने काम कर रही है-विधायक आशु मलिक

बसपा भाजपा को जनता नकारने काम कर रही है-विधायक आशु मलिक

सहारनपुर-सपा देहात विधायक आशु मलिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करने जा रही है,चलते विपक्ष पूरी तरह बौखला गया है और बसपा भाजपा को जनता नकारने काम कर रही है।

विधायक आशु मलिक हरेटी,माहीपुरा,शाहमादार,रसूलपुर में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी को जनसमर्थन मिल रहा है और निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी अपनी जीत का परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियां के कारण जनता पूरी तरह  त्राहि त्राहि कर रही है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और महंगाई लगातार बढ़ रही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।नगर निगम में करो की मार किसी से छिपी नहीं है स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान विधायक उमर अली, खान,एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व विधायक संजय गर्ग, जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन लियाकत अली, मजाहिर हसन मुखिया,पूर्व मंत्री सरफराज खान,मांगेराम कश्यप, पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी,मजाहिर हसन मुखिया  सभाओ को संबोधित करते हुए सपा उम्मीदवार नूर हसन मलिक को अधिक से अधिक समर्थन दिए जाने का आह्वान किया। गाजियाबाद से आए पार्टी प्रचारक अनुराग ठाकुर एवं पार्टी प्रत्याशी नूर हसन मलिक ने कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया रोड शो रेस का पुल, पुल कम्बोहान,रायवाला, गोलकोठी से होता हुए खाताखेडी पहुँच सम्पन्न हुआ।महानगर अध्यक्ष आजमशाह उस्मान मुखिया फैयाज मलिक फरहद गाड़ा हाजी दिलशाद लाडू शमशाद अली हसीन  कुरैशी डॉक्टर नसीम डॉक्टर शादाब अंसारी मुस्तकीम अंसारी मंसूर अंसारी नवाब यादव आदि मौजूद थे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 रुपए कुंतल कराने तक संघर्ष जारी रहेगा-भगत सिंह वर्मा।