Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल सहारनपुर मे करेगे रोड शो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव  कल सहारनपुर मे करेगे रोड शो

सहारनपूर-निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का रोड शो चुनावी गणित को बदल सकता है 

महापौर की इस प्रतिष्ठित सीट पर  कल मतदान के अंतिम दिन एक बडी हलचल दिखने को मिलेगी जब सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पार्टी प्रत्याशी और विधायक आशु मलिक के अनुज नूर हसन मलिक के पक्ष मे रोड शो करने उतारेंगे ।इससे पहले 24 अप्रैल को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहारनपुर से भाजपा उम्मीदवार डा अजय सिंह के पक्ष में एक बडी जन सभा कर चुके है ।उसके बाद से किसी भी राजनीतिक दल का कोई भी बडा राष्ट्रीय स्तर का कोई पदाधिकारी यहा नही आया ऐसे माना जा रहा था कि सभी पार्टी का प्रचार उनके स्थानीय क्षत्रपो के कंधो पर ही है।लेकिन अब प्रचार के अंतिम दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव के रोड ने एक बार फिर से सहारनपुर का सियासी पारा बढा दिया है अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम से जहा समाजवादी  पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और  स्थानीय नेता रोड शो को सफल बनाने में जी जान से जुट गये हैं । सपा प्रमुख का रोड शो कुतुबशेर के  रेंच के पुल से होते हुए रांधडो का पुल ,बजारो का पुल ,कम्बोह का पुल से होते हुए राय वाला से गोल कोठी तक होगा जहा रोड शो का समापन दोपहर एक बजे होगा वही रोड शो के समापन के उपरांत एक प्रैस कांफ्रेंस जिया पैलेस मंडी समिति रोड पर आयोजित की जायेगी ।गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस का कोई भी राष्ट्रीय स्तर का पदाधिकारी के अब आने सम्भावना कम ही है!बहरहाल जो भी हो महापौर का चुनाव अब त्रिकोणीय होता प्रतीत हो रहा है

रिपोर्ट -अमित यादव मोनू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 रुपए कुंतल कराने तक संघर्ष जारी रहेगा-भगत सिंह वर्मा।