पार्टी और संगठन को मजबूत करने का कार्य करें-नसीमुद्दीन सिद्दीकी
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) आज स्थानीय निकाय चुनावों में अपने सहयोगियों - सहारनपुर चुनाव प्रभारी सतीश शर्मा (पूर्व मंत्री), प्रदेश महासचिव एवं मंडल प्रभारी विदित चौधरी के साथ सहारनपुर पहुंचें I अंबाला रोड स्थित कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय पहुंचने पर उत्साहित कांग्रेसजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया I
इसके पश्चात प्रांत अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव संचालन के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए I उन्होंने कहा कि हमारी मेहनत, लगन और कर्मठता ही हमारी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगी I नसीमुद्दीन ने कहा कि आज जब हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि समस्याओं को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और भाजपा की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, तो हमारा यह फर्ज बनता है कि हम उनके कदम से कदम मिलाकर पार्टी और संगठन को मजबूत करने का कार्य करें I उन्होंने भाजपा को भ्रष्टतम सरकार बताते हुए कहा कि आज जहां एक ओर केंद्र व प्रदेशों की भाजपा सरकारें जनहित के सरोकारों से कोसों दूर निकल चुकी है, वहीं दूसरी और सहारनपुर नगर निगम में भी पिछले 5 वर्षों में भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं किया, जिसका प्रमाण शहर में चारों तरफ खोदी गई सड़कें हैं I उन्होंने सहारनपुर की इस दुर्दशा के लिए भाजपाई भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया I नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा, लोगों को जनहित के वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए आज पुन: धर्म और जाति के नाम वोटों का ध्रुवीकरण कर रही है, लेकिन कांग्रेस अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार सभी धर्म एवं जातियों के नागरिकों को एक साथ लेकर विकास और जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है Iइस अवसर पर सेक्टर 8 के रसूलपुर क्षेत्र निवासी एवं वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता मोहम्मद आदिल मलिक उर्फ लाडी चौधरी, जियाउल मलिक, सोनू मलिक, कयूम मलिक, गुलजार मलिक आदि के साथ 30 से अधिक समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामने पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुजफ्फर चौधरी व मेयर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने उनका कांग्रेस में स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाएं पहनाई और संगठन व पार्टी में पूर्ण सम्मान का आश्वासन दिया Iइस अवसर पर पूर्व मंत्री चुनाव प्रभारी सतीश शर्मा, प्रभारी प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, मेयर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती उमा भूषण, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सैनी, पीसीसी नरेंद्र शर्मा, गौरव वर्मा, सोनू पठान आदि ने भी सहारनपुर पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य नेताओं का स्वागत किया I इस अवसर पर प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, महिला कांग्रेस की यासमीन राव, मधु सहगल मुनेश सहगल, अमरदीप जैन, धर्मपाल जोशी, वासु चौधरी, धर्मवीर जैन, सचिन वर्मा, आरिफ मंसूरी, नसीब खान, अनूप ठकराल, राजकुमार शर्मा, सौरव भारद्वाज, नीरज कपिल, मुरसलीन मद्दा, गुलशेर अल्वी, विजयपाल रावत, मनीष त्यागी, हरिओम मिश्रा, वीरसेन उपाध्याय, सतपाल बर्मन, आरिश सिद्दीकी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे I
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ