निगम में बसपा की होगी मेयर, क्योंकि नेता नही माननीय बनाता है मसूद परिवार,-नरेश गौतम
सहारनपुर-स्थानीय निकाय चुनाव में बडी शिद्दत से बहुजन समाज पार्टी चुनावी मैदान में डटी हुई है और फिर से खोई हुई जमीन को वापस पाने की हर संभव कोशिश करती नजर आ रही है। जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात जी तोड़ मेहनत कर रहे है। खास मुलाकात में बसपा के पश्चिमी यूपी व उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि इमरान मसूद के आने से बसपा और अधिक मजबूत हुई है जिससे विरोधी दलों की नींद हराम हो गई है। उन्होंने कहा कि बसपा हमेशा महापुरुषों की विचारधारा पर चलने का कार्य करती है और यही कारण है कि सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर लोग सहारनपुर में बसपा की मेयर बनाने जा रहे है, लेकिन कुछ लोग बौखलाकर भाजपा से न लड़कर बीएसपी से लड़ने का कार्य कर रहे है जो उनकी बौखलाहट को दर्शाता है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी इमरान मसूद की भाभी खदीजा मसूद की जीत का दावा करते हुए कहा कि नगर निगम में बसपा प्रचंड जीत के साथ मेयर बनाने जा रही है। क्योंकि मसूद परिवार नेता नही माननीय बनाने का कार्य करता है जिसका उदाहरण अनेकों एमपी एमएलए है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाते हुए वर्तमान में मीडिया की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद को छोटा भाई बताया है तथा दलित मुस्लिम पिछड़ा समीकरण से जिले में मेयर बनाने का दावा किया है।
रिपोर्ट-एसडी गौतम

0 टिप्पणियाँ