आईआईए एमएसएमई को विकसित एवं प्रोत्साहित करने के लिए सदैव तत्पर:- प्रमोद सडाना
सहारनपुर- इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर के चेयरमैन प्रमोद सडाना की अध्यक्षता में एक जनरल बॉडी बैठक, बैंको एवं उद्योगो को बढावा देने के सम्बन्ध में जीपीओ रोड़ स्थित एक होटल पर आयोजित की गयी। जिसमें चंद्र कुमार सैनी, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, सिडबी व गौरव गुप्ता, डायरेक्टर एंड फाउंडर, इनर्टिया सन पावर प्रा०लि० एवं गुजन भारद्वाज व अंकुर अग्रवाल, डायरेक्टर, ए. बी. फिनिस्काप के अधिकारिगण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना एवं संस्था के पदाधिकारियो द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगणो को एक फूलो का बुके एवं अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। उसके पश्चात बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि मैन्यूफैक्चरिंग औद्योगिक इकाइयों व सर्विस इंडस्ट्री को बैको से क्या-क्या आर्थिक सहायता मिल सकती है उसके बारे में चन्द्र कुमार सैनी, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, सिडबी, एमएसएमई योजनाओं एवं गौरव गुप्ता, डायरेक्टर एंड फाउंडर, सन पावर प्रा०लि०, सोलर ऊर्जा एवं गुजन भारद्वाज, डायरेक्टर, ए. बी. फिनिस्काप बैको एवं उद्यमियो के बीच में कैसे संमजस्य बनाकर फाइनेंस में सहयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी देगे। जिससे आप सभी सदस्य अवश्य लाभान्वित होगे। उन्होने बैठक में उपस्थित सदस्यों को कहा कि हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हम लोग ऐसी संस्था के साथ जुडे हुए है जो सिर्फ एमएसएमई की प्रमोशन व सहयोग के लिए कार्य करती है।आप लोगो को बताना चाहता हूँ कि *आईआईए की मांग को स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंडस्ट्री के लिए नेट बीलिंग और घरेलू के लिए नेट मीटरिंग की व्यवस्था लागू कर दी गई हैं, इलेक्ट्रिक वाहनो को बढ़ावा देने के लिए वाहनों की खरीद पर टैक्स की छूट व राजिस्ट्रेशन फीस की छूट कर दी गई, खाद्यय प्रसंस्करण इकाईयां के ऊपर से उत्तर प्रदेश सरकार ने मंडी शुल्क को समाप्त कर दिया है। इंडियन इंडस्टीज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करती है। अन्त में सभी सदस्यो से अपील करते हुए कहा कि 4 मई को अधिक से अधिक मतदान करे। वोट हमारा केवल अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है।गुजन भारद्वाज एवं अंकुर अग्रवाल, डायरेक्टर, ए. बी. फिनस्कोप ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सदस्यों को बताया कि हमारी कम्पनी का मुख्य उददेश्य सहारनपुर में जितनी भी एमएसएमई औद्योगिक इकाइयां है उनके लिए फाइनेंस कोलैबोरेट का माध्यम बनकर बैको एवं उद्यमियों के बीच सामंजस बनाकर जो भी बैंको की बेहतर से बेहतर सुविधाएं है वह दिलवाई जा सकें। जनरल बॉडी बैठक मे एस० कुमार अरोड़ा, अनूप खन्ना, संजय बजाज, कुलदीप धमीजा, सुषमा बजाज, परमजीत सिंह, दर्शन कुमार गुप्ता, ऋषभ अग्रवाल, राजेश सपरा, अतिश गुप्ता, वीरभान भटेजा, अरविंद खन्ना, राजेश गुप्ता, अनुज जैन, विकास मलिक सुरेन्द्र मोहन कालडा, नौशाद अली, सचिन मैत्रेय, गुलबशेर, अमित देवरानी पियूष बंसल, सुनील सूरी, मनमोहन सिंह, राजीव धारिया, पंकज बंसल, दीपक बंसल, सुभाष मिगलानी, अरविंद मित्तल, राजीव सडाना, विनोद सेठ, प्रमोद सेठ, रोहित गिरधर, गौरांग अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, राजेश शर्मा, सुनील वर्मा, दिनेश सेठी, शुभम नागपाल, पुनीत कुमार, कैशव गुप्ता, आदि के अलावा लगभग 275 सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ