Ticker

6/recent/ticker-posts

नकुड पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोरो को किया गया गिरफ्तार

   नकुड पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोरो को किया गया गिरफ्तार

नकुड-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन मे वाहन चोरो, लूटेरो व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक नकुड़ के कुशल नेतृत्व मे थाना नकुड़ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण शुभम पुत्र ईश्वरपाल निवासी ग्राम तिरपड़ी थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर, श्यौराज उर्फ सौराज पुत्र सन्नी उर्फ शरणी निवासी ग्राम तिरपड़ी थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। 
जिनके कब्जे से 02 मोटरसाईकिल जिनमें से एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी, 02 चाकू व एक स्कूटी सुजूकी Access बिना नम्बर के जिसे अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज की गई बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर मु0अ0सं0 167/23 धारा 414/465 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभि० श्यौराज उर्फ सौराज उपरोक्त पूर्व में भी थाना कुतुबशेर में मु0अ0स0 102/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। तथा अभियुक्त शुभम उपरोक्त का पूर्व कोई अपराधिक इतिहास नही है। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो मोटरसाईकिलो को चोरी करके उन्हे बेच देते हैं। कुछ दिन पहले हम दोनो ने मिलकर सहारनपुर से दो मोटरसाईकिले चोरी की थी। जिसमें से एक मो0स0 को अपने घर पर खड़ी कर दी थी और दूसरी मो0सा0 पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर बचने के लिए आज जा ही रहे थे कि आप ने पकड़ लिया। जो बिना नम्बर की स्कूटी आपने सीज की है वह हमने खरीदी थी।। चाकू हम अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखते हैं।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारा संविधान केवल कानून का एक संग्रह नहीं है यह भारत की आत्मा का प्रतिबिंब है-डॉ कुदसिया अंजुम