Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त शिपू गिरि ने लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं को दिया आश्वासन

निगम लाइब्रेरी में बढ़ायी जायेंगी सुविधाएं

नगरायुक्त शिपू गिरि ने लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं को दिया आश्वासन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज निगम परिसर स्थित गांधी डिजीटल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी में अध्ययन से सम्बंधित और सुविधाएं तथा समय बढ़ाने का आश्वासन छात्र-छात्राओं को दिया। लाइब्रेरी में आने वाले छात्र-छात्राओं व पाठकों से सुझाव भी लिए।

नगरायुक्त ने निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी में उपलब्ध संसाधनों, डिजिटलीकरण प्रक्रिया, पुस्तक व्यवस्था एवं लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं पाठकों से संवाद स्थापित करते हुए उनसे अध्ययन से संबंधित आवश्यकताओं, समस्याओं एवं सुधार के सुझावों पर चर्चा की।छात्र-छात्राओं से प्राप्त सुझावों के आधार पर नगरायुक्त शिपू गिरि  ने आश्वासन दिया कि लाइब्रेरी की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र कराये जाएंगे, जिससे छात्र-छात्राओं को आधुनिक, अध्ययनशील एवं प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध हो सके। उन्होंने अधिकारियों को लाइब्रेरी में प्रेरणादायक और मोटिवेशनल विचारों को प्रदर्शित किया जाए ताकि छात्र-छात्राओं में सकारात्मकता, नैतिकता एवं अध्ययन के प्रति रुचि बढ़े। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक एवं शिक्षा के साथ जोड़ना है तथा इसे और अधिक प्रभावी, आकर्षक और उपयोगी बनाना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि लाइब्रेरी में बेहतर बैठने की व्यवस्था, सामग्री की उपलब्धता, डिजिटल संसाधनों और अध्ययन के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि यह स्थान शिक्षार्थियों के लिए ज्ञान और प्रेरणा का केंद्र बन सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगरायुक्त शिपू गिरि ने लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं को दिया आश्वासन