रेलवे पेंशनर्स ने की चिकित्सा सुविधा बढ़ाने की मांग
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-रेलवे पेंशनर्स ने की चिकित्सा सुविधा बढ़ाने को लेकर मासिक मिलन बैठक संस्था कार्यालय पर आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्थापक आर सी शर्मा ने कहा की सहारनपुर में लगभग 3000 रेलवे कार्यरत एवं लगभग इतने ही सेवानिवृत्त कर्मचारी है,उनके एवं उनके परिवार के लिए रेलवे हॉस्पिटल के अलावा केवल एक ही निजी हॉस्पिटल नामित है ,जिसमें आकस्मिक परिस्थितियों में वे अपना एवं अपने परिवारीजनों का उपचार करा सकते है,परंतु कभी-कभी उस हॉस्पिटल में अपेक्षित चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पाती है, अतः उन्होंने रेल प्रशासन से मांग की कि सहारनपुर में कम से कम एक और निजी हॉस्पिटल नामित किया जाए।अध्यक्ष आर के धींगड़ा ने कहा कि एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड ,सीटी स्कैन एवं एम आर आई आदि कराने के लिए अम्बाला अथवा दिल्ली भेजा जाता है,जिस से आने जाने में बड़ी परेशानी होती है,उन्होंने इस कार्य के लिए भी सहारनपुर में ही एक निजी हॉस्पिटल नामित करने की मांग की।महामंत्री एन एस चौहान ने सप्ताह में एक बार अथवा माह में एक बार आवश्यकतानुसार सहारनपुर रेलवे हॉस्पिटल में प्रत्येक चिकित्सा विभाग का विशेषज्ञ सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।अन्य विशिष्ट वक्ता एवं उपस्थिति- जे पी शर्मा, हरीश कुमार,महेंद्र कुमार,अरविंद शर्मा, अशोक शर्मा, मूलचंद रॉगड़ा,बलदेव राज,जे एन शर्मा, अमरनाथ त्यागी,वेद प्रकाश,वी के शर्मा, एच सी राम,श्री कृष्ण आर्य,इंद्रजीत कुमार,स्वतंत्र भारद्वाज, आर सी अरोड़ा, कृष्णलाल,किरण सिंह,शिवराज सिंह,प्यारे लाल आदि।

0 टिप्पणियाँ