स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैम्प का उद्घाटन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश की पूर्व महिला रणजी खिलाड़ी और सैन्ट्रल जोन की कोच भावना तोमर के नेतृत्व में क्रिकेट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में लड़की और लड़कियां भाग ले रहे हैं। शिविर में खिलाड़ियों को फिटनेस और स्किल में सुधार की ट्रेनिंग दी जा रही है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैम्प का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेश सक्सेना और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की एपेक्स काउंसिल के सदस्य साजिद उमर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आरएसओ अनिमेश सक्सेना ने बताया कि यह कैम्प खिलाड़ियों के स्किल को सुधारने के लिए लगाया गया है। ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैंप में लड़के व लड़कियां प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैम्प को यूपी की पूर्व महिला रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और सैन्ट्रल जोन की कोच भावना तोमर ले रही है। वह एक खुद उम्दा खिलाड़ी रही है। इसलिए बच्चों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। इस कैम्प में स्किल के साथ-साथ बच्चों की फिटनेस पर भी ध्यान दिया जायेगा। यूपीसीए की एपेक्स काउंसिल के सदस्य साजिद उमर ने कहा कि कैंप में ट्रेनिंग देने के लिए बाहर से ट्रेनर को बुलाया जायेगा। साथ ही समय समय पर आई.पी.एल. खिलाड़ी विक्रमजीत सिंह मलिक भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। यूपी की पूर्व महिला रणजी प्लेयर भावना तोमर ने बताया कि इस कैम्प के लिए जब हमने सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से आयोजन में मदद मांगी तो उन्होंने पूरा सहयोग और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।कैम्प आयोजन में उप ज़िला क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव, एसडीसीए के मिडिया प्रभारी सैयद मशकूर,राजीव गोयल टप्पू, अर्जुन चौहान, ब्रिजेश,गौरव, पाठक, अक्षय, मृदुल गर्ग, रामअवतार, दीपक खटाना, अर्जुन सिंह, विनय, सचिन सैनी, सोऐब, राजशेखर, रविश राठी आदि का सहयोग रहा।

0 टिप्पणियाँ