Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर जिला जज श्री सुरेन्द्र सिंह द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण

अपर जिला जज श्री सुरेन्द्र सिंह द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर - माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तगर्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव / अपर जिला जज श्री सुरेन्द्र सिंह द्वारा जिला कारागार सहारनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है

निरीक्षण के समय जेल मे 1514 पुरूष बन्दी एवं 33 महिला बन्दी निरूद्व पाये गयेजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने पुरूष, अस्पताल एवं पाकशाला का निरीक्षण भी किया चिकित्सालय में 27 बंदी भर्ती थे जिनका उपचार डाप्रवीण द्वारा किया जा रहा है सचिव द्वारा बैरक का निरीक्षण किया और बन्दियों से बात की और कहा कि यदि किसी बंदी को वकील की सुविधा चाहिये तो अविलम्ब वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत करे सचिव ने बन्दियों से कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में तीन लीगल ऐड डिफेन्स काउन्सिल की नियुक्ति हुई हैकिसी भी बन्दी की कोई भी कानूनी समस्या अगर है तो वह जेल प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भिजवा सकता हैनिरीक्षण के दौरान, जेलर राजेन्द्र प्रताप चौधरी एवं डिप्टी जेलर अभय शुक्ला, दीपक सिंह एवं असिस्टेन्ट लीगल ऐड डिफेन्स काउन्सलर बसन्त सिंह उपस्थित रहे सचिव ने कौशल विकास प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जेलर जानकारी प्राप्त की जेलर द्वारा बताया गया कि इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है शीघ्र ही कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हो जायेगाइसके पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला अस्पताल में स्थित सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया निरीक्षण में सखी वन स्टॉप सेन्टर मैनेजर श्रीमती सरिता सैनी, काउसंलर नियतांक चौधरी, केस वर्कर रविता मैथानी, सार्थक मलिक कम्प्यूटर आपरेटर कार्यालय एवं शंकर सिंह (मल्टीपरपज हैल्पर) पर उपस्थित मिले प्राधिकरण सचिव द्वारा वन स्टॉप सेन्टर पर रखे गयी उपस्थिति की पंजिका, केस रजिस्ट्रार आदि का निरीक्षण किया गया इसके अतिरिक्त कार्यालय, मेडिकल चिकित्सा कक्ष, आश्रित कक्ष, रसोई काउन्सलिंग रूम का भी निरीक्षण किया वन स्टाप सेन्टर की संचालिका द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टर 24 घण्टे खुला रहता है और उसमें 08-08 घण्टे की शिफ्टो में स्टाफ की डयूटी लगाई जाती हैमैनेजर द्वारा सचिव को अवगत कराया गया कि वन स्टॉप सेन्टर पर पीडित महिलाओं को काउसिलंग की सुविधा, मेडिकल चेकअप की सुविधा, परामर्श, पुलिस सहायता एवं 05 दिन का अल्पआवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाती हैसचिव ने पीडितो के निःशुल्क विधिक सहायता के लिये लम्बित प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन