बेहट में मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की
बेहट-कस्बे का निकाय चुनाव कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया कस्बे के मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल दिखाई दिया।मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की। खासकर युवा पीढ़ी में अपने मताधिकार को लेकर बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की।
गुरुवार को हुए निकाय चुनाव के दिन कस्बे के मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया सवेरे से ही बूथों पर पुरुषों व महिलाओं कीं लम्बी-लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई थी सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई। सुबह 9:00 बजे तक 12•5%, 11:00 बजे तक 28%,दोपहर 1 बजे 46%,3 बजे तक 56•5 %,5 बजे 69% तक वोट पड़ चुके थे।कस्बे के मंडी रोड पर स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में बने वार्ड नम्बर 11 के बूथ नंबर 16 पर सुबह से ही महिलाओ व पुरषो की लम्बी लंबी लाइने लगी हुई थी जो मतदान के आख़री समय तक लगी रही। 6 बजे सभी बूथ केंद्रों के गेट बन्द कर दिए गए थे । बुथ नम्बर 16 पर रिटर्न ऑफिसर /ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर सीओ मुनीश चंद्र ने पहुंचकर मतदाताओं की लाइनों को चलवाई। शम 5 बजे मतदान समाप्ति --- तक कुल % मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिएमतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था भूत एजेंटों को मतदान केंद्रों से बाहर रखा गया था रिटर्न ऑफिसर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रमैया आर , पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय भारी पुलिस फोर्स के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे कहीं भी मतदान केंद्र पर कोई शिकायत नहीं मिली। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया अब देखना यह है नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का ताज किस के सिर पर बंधेगा। ये तो मत पेटियों में बंद हो गया यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
रिपोर्ट--शेख़ मोहम्मद नादिर


0 टिप्पणियाँ