हार से बौखलाई भाजपा ने मेरे वोटरों को मतदान से किया वंचित-इमरान
सहारनपुर। बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक व पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा अपनी हार को देख बौखला गई है और वह प्रशासनिक स्तर से मतदाताओं को प्रताड़ित कर उन्हें मतदान से वंचित कर रही है।
इमरान मसूद ने सोशल मीडिया पर अपने बयान का वीडियों वायरल करते हुए कहा कि बसपा निकाय चुनाव में भारी वोटों से जीत हासिल करती दिख रही है, जिससे भाजपा बौखला गयी है और वह उनके मतदाताओं को प्रताड़ित कर रही है। मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की आईडी चैक की जा रही है और छोटी-छोटी त्रुटियों पर भी उन्हें मतदान से वंचित किया जा रहा है, जो भाजपा की बौखलाहट का परिचय है। उन्होंने कहा कि माहौल उनके पक्ष में है, लेकिन उनके लोगों को दो-तीन आईडी होने के बावजूद भी वोट डालने नहीं दिया जा रहा है और लम्बी-लम्बी लाईनें लगी है। पुलिस जबरदस्त डंडा चलाकर उनके मतदाताओं को वापिस करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व में भी इस बात की आश्ंका जता चुके थे और आज भी वह लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे है, लेकिन उनका कोई भी फोन नहीं उठा रहा है। स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मत डालने का अधिकार है, लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें वोट डालने से वंचित करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वोट संविधान में दिया गया अधिकार है, जिसका प्रयोग होने दें।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ