Ticker

6/recent/ticker-posts

एमएमसी में देश विदेश से असाध्य रोगों से पीड़ित रोगी आते और सम्पूर्ण निरोगी होकर जाते

एमएमसी में देश विदेश से असाध्य रोगों से पीड़ित रोगी आते और सम्पूर्ण निरोगी होकर जाते

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध नेशनल मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर में देश विदेश से असाध्य रोगों से पीड़ित रोगी आते है और सम्पूर्ण निरोगी होकर जाते है यहां पर साउथ इंडिया का प्रसिद्ध पंचकर्मा और शिरोधारा द्वारा प्राचीन पद्धति द्वारा इलाज किया जाता है। आपको ध्यान होगा दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को खांसी रहती थी वो हमेशा मफलर  लगाए खांसते रहते थे, लेकिन साउथ इंडिया जाकर उन्होंने नेचुरोपैथी का इलाज कराया और सम्पूर्ण स्वस्थ हो गए। 

यही तरीका एमएमसी में इलाज के लिए आए रोगियों के लिए किया जाता रहा है यहां पर इम्यूनिटी को बूस्ट किया जाता है और बीमारी जादू की तरह ठीक हो जाती है क्योंकि कोई भी बीमारी हमे तभी होती है जब की हमारी प्रतिरोगात्मक शक्ति कमज़ोर पड़ जाती है जो की एलोपैथिक दवा खाने से भी कमज़ोर पड़ जाती है इसलिए ऑर्गेनिक पदार्थों को खाने और आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाने से हम निरोग हो जाते है कुरान भी हमे जैतून अंजीर और शहद खाने की और आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाने के लिए आराधना को प्रेरित करता है तभी हम ठीक हो पाते है। आज एमएमसी में दिल्ली प्रदेश से संतानउत्तपत्ति के लिए पति पत्नी दोनो आए दोनो का सावधानी पूर्वक इलाज किया गया और गोल्ड माजून इत्यादि दी गई ताकि स्वस्थ शुक्राणु और स्वस्थ अंडाणु उत्तपन्न हो और स्वस्थ औलाद पैदा हो सके। रोगियों की सेवा में डॉक्टर असलम और नेचुरोपैथी अस्पताल के सभी स्टाफ ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित