Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रथम चरण के मतदान के लिए आज शाम थमा प्रचार

प्रथम चरण के मतदान के लिए आज शाम  थमा प्रचार

सहारनपूर-सूबे में निकाय चुनाव के प्रथम चरण मे होने वाले  मतदान के लिए आज शाम  प्रचार का पहिया थम गया ।नियमानुसार  मतदान के एक दिन  पहले प्रचार प्रसार बंद हो जाता है ऐसे मे  राजनीतिक दल  सार्वजानिक सभाओं व जलसे,कल समय से पूर्व ही कर सकेंगे प्रचार बंद  के उपरांत  जनसभा,डोल नगाड़े, डी जे आदि के साथ प्रसार  नही कर सकते ।

बात करे सहारनपुर की तो प्रचार के अंतिम दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहा सहारनपुर मे रोड शो कर मतदाताओं को साधने उतरे उनके रोड शो उमड़ा जन सैलाब से सपाइयों के चेहरे खिले हुए है ।दूसरी  तरफ सतारूढ भाजपा बसपा ,कांगेस समेत अन्य सभी दल भी प्रचार खत्म होने से पहले अपनी ताकत लगा कर मतदाताओं को अपने पक्ष मे करने का  प्रयास कर झोंकी ताकत ।बसपा ने इमरान मसूद के नेतृत्व रोड शो निकल दिखाया दम तो भाजपा ने एक दिन पहले रोड शो निकाल बांधी जीत की आस ।बहरहाल अब प्रचार समाप्ति के बाद सबकी निगाहें  मतदाताओं पर टिक गई है जो 4 मई दिन बृहस्पतिवार को करेगे प्रत्याशियों  के भाग्य का फैसला ।

रिपोर्ट- अमित यादव मोनू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन