गुरु गद्दी शुक्रताल में आयोजित होने वाले सत्संग की तैयारियां जोरो पर
रिपोर्ट-एसडी गौतम
मोरना-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में गुरु ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज की स्मृति में 3 जून 2023 को गुरू गद्दी शुक्रताल में आयोजित होने वाले संत समागम की तैयारियां जोरों पर है।
मिशन के संस्थापक पूर्णकालिक अध्यक्ष सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज द्वारा स्थापित सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास आश्रम शुक्रताल में प्रतिवर्ष ज्येष्ठ की पूर्णिमा पर गुरु ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज की स्मृति में विशाल सत्संग व भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमे देश विदेश से लाखो श्रद्धालु गुरुघर में मत्था टेकने पहुंचते है और समस्त कार्यक्रम महात्मा श्री गोरधन दास जी महाराज की देखरेख में आयोजित होता है। आगामी 3 जून की रात्रि को होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था देखने के लिए ऐतिहासिक धर्म स्थान श्री चरण छू गंगा अमृतकुंड श्री खुरालगढ़ साहिब पंजाब से चलकर पहुंचे महात्मा श्री राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी गुरु गद्दी शुक्रताल में पहुंचकर कार्यक्रम की व्यवस्था परखी तथा संगत के लिए शोभायात्रा स्थल पर गुरु रविदास आश्रम कोहड़ा की ओर से विशाल भंडारे की बात कही। इस दौरान परमाल सिंह गोंदवाल, पत्रकार एसडी गौतम भाटखेड़ी, यूट्यूबर अभय दास, रामकरण देब्ड, सुखविंद्र सिंह, रामकरण गनोली, संदीप दास, मित्रसेन रविदासी, अनुज समनदासिया, राकेश मंडेबर, प्रविंदर रविदासियाँ, मनोज जैजान व मा० विपिन कुमार समेत आदि साथ रहे।

0 टिप्पणियाँ