Ticker

6/recent/ticker-posts

याद किए गए पुण्यतिथि पर किसान कमेरों के मसीहा चौधरी अजित सिंह

 याद किए गए पुण्यतिथि पर किसान कमेरों के मसीहा चौधरी अजित सिंह

सहारनपुर-हकीकत नगर कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौधरी अजित सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमे चौधरी साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह ने हमेशा किसानों के मान स्वाभिमान के रक्षक व किसानों के हित में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देने वाले किसानों के देवता स्वरूप महान आत्मा को शत शत नमन करते हैं। उन्होने कहा कि चौधरी अजित सिंह भारत के सबसे पहले कंप्यूटर इंजिनियर राजनीतिज्ञ रहे। ऐसे महान विभूति कभी सदियों मे जन्म लेते हैं।जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक शमीम अहमद ने कहा चौधरी अजित सिंह किसान मजदूर नौजवानों की आत्माओं में बसते हैं।हम सबको उनके आदर्शो पर चलकर उनके द्वारा किए गए नए युग के भारत निर्माण से प्रेरणा लेनी चाहिएइस दौरान रिंकू सोनकर,साजिद अली, शरणदास सोनकर,प्रदीप छोटा, चौ अरविंद मलिक,नफीस मलिक,उस्मान,बिलाल सैफी,अर्सलाम,शुभम,अमित,अक्षय, सचिन, मो आरिफ,असफाक,जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन