Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई

किसान मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई

सहारनपुर- राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर किसान मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर हवन यज्ञ कर चौधरी अजीत सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना हुई 

तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राव कैसर एवं प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने कहा चौधरी अजीत सिंह का पूरा जीवन किसानों के उत्थान के लिए गुजरा उन्हें सदैव गांव किसान की चिंता रहती थी। केंद्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने सदैव किसान हित में निर्णय लिए चीनी मिलो की दूरी को कम करना पेट्रोल में एथेनॉल को मिलाना जो चौधरी साहब ब्राजील से फार्मूला लाए थे, ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र पर ब्याज दर आधी करना आदि किसान हित में अनेकों निर्णय लिए । उन्होंने कहा कि आज केवल में चौधरी अजीत सिंह सरीखे नेताओं की नितांत आवश्यकता है देश के अंदर आपसी भाईचारे में विश्वास खत्म हो रहा है चौधरी अजीत सिंह जी ने हमेशा आपसी भाईचारे पर जोर दिया आज उनके पद चिन्हों पर चलकर चौधरी जयंत भाईचारे को कायम करने की भरसक प्रयास कर रहे हैं विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से रमेश चौहान, चौधरी गजेंद्र सिंह अयूब हसन, पंकज चौधरी, फखरुल इस्लाम, राव फरमान, सागर चौधरी, पंकज चौधरी, हरेंद्र चौधरी रिहान प्रधान, राव शहजाद, हरपाल बाल्मीकि ,श्रवण कंबोज, विशाल कंबोज, विवेक शर्मा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन