विद्युत उपकेन्द्र अम्बाला रोड से संबधित क्षेत्रो की कल और उपकेन्द्र पुल खुमरान व जैन बाग परसो आपूर्ति बाधित रहेगी
रिपोर्ट- अमित यादव मोनू
सहारनपुरः-विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वित्तीय अंबाला रोड से संबधित क्षेत्रो की एक और दो जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वित्तीय के आधिशासी अभियन्ता पंकज कुमार ने बताया कि महानगर सहारनपुर मे कई स्थानो पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कार्य चल रहा है जिसके चलते 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र अंबाला रोड से संबधित क्षेत्र जैसे मेला गुगाल ,कमेला कॉलोनी,दाउद सराय ,पुरानी मंडी ,पटेल नगर,गुरूद्वारा रोड ढोली खाल , आदि क्षेत्रों में एक जून को सुबह आठ से दोपहर 12 तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।वही विद्युत उपकेन्द्र पुल खुमरान से संबधित क्षेत्र चौक फव्वारा ,जाफर नवाज,मोरगंज ,मीर कोट,माटिया महल,बोमनजी रोड,नया बाजार आदि तथा विद्युत उपकेन्द्र जैन बाग से संबधित क्षेत्र खाताखेडी,गोल कोठी,धोबी घाट, रामजीवन नगर,अरबी मदरसा आदि क्षेत्रों मे दो जून से सुबह आठ बजे से दोपहर 12 तक बिजली आपूर्ति नही रहेगी ।

0 टिप्पणियाँ