सहारनपूर समेत उत्तर भारत में तपती गर्मी से राहत मिलने के आसार
23 मई से सक्रिय पश्चिमी विक्षोम के चलते मिलेगी गर्मी से राहत
रिपोर्ट-अमित यादव मोनू
सहारनपूर-गर्मी की मार झेल रहे सहारनपुर समेत उत्तर भारत के लोगो के लिए राहत भरी आ रही है मौसम विभाग के अनुसार दो दिन की तपती गर्मी के बाद मंगलवार से एक हफ्ते तक मौसम में बडा बदलाव देखने को मिल सकता है। एक के बाद एक आते पश्चिमी विक्षोम जहा उत्तर भारत में बडे पैमाने पर बारिश देने जा रहे हे वही आने वाले दिनो मे लोगो को गर्मी से राहत मिलने की पूरी सम्भावनाएं नजर आ आती दिख रही है।
रविवार से 22 मई तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी में तेज गर्मी का असर देखा जायेगग। हालांकि कल से दोपहर बाद से बूंदाबांदी/हल्की बारिश की गतिविधियां भी देखी जा सकती है मगर उससे पहले अधिकतम तापमान एक बार ऊपर की और जरूर जायेगावही 22 मई को बारिश के प्रसार में हल्की बढ़ोतरी होगी। परसो दोपहर बाद या शाम से दक्षिण व पश्चिमी पंजाब, पश्चिमी व दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, मध्य व पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश के बिचले भागों में गरज़ व आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश व बूंदाबांदी की गतिविधियां होगी। कही-2 तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।आगे बात करे तो 23 मई को ताज़ा सक्रिय पश्चिमी विक्षोम उत्तर भारत की तरफ आएगा, जिसके कारण आँधी-बारिश की गतिविधियों में और भी इजाफा होगा। जम्मू कश्मीर व लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश होगी। ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी भी होगी।हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल व पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में दोपहर बाद से तेज़ आँधी औऱ गरज़-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ हवाओँ के साथ तेज़ बारिश व ओलावृष्टि भी देखी जाएगी।23 मई को आए ताज़ा सक्रिय पश्रिमी विक्षोम के प्रभाव से 24 व 25 मई को पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, सम्पूर्ण यूपी, उत्तर व मध्य राजस्थान, पूर्वी राजस्थान के कई भागो में आँधी व मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगहों पर भारी बारिश व ओलावृष्टि भी होने की प्रबल संभावना है।26 मई को भी दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तरप्रदेश में बारिश जारी रहने की संभावना बताई जा रही है। वही भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अहम माना जाने मॉनसून 2023 कल निकोबार द्वीपसमूह पर पहुँच गया था। अनुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों में यह अंडमान के द्वीपसमूहो, बंगाल की खाड़ी के कई अन्य भागों को कवर कर लेगा।

0 टिप्पणियाँ