Ticker

6/recent/ticker-posts

स राजेन्द्र सिंह कोहली ने चुनाव जीत सिद्ध पीठ आशुतोष शिव मंदिर मे टेका माथा

स राजेन्द्र सिंह कोहली ने चुनाव जीत  सिद्ध पीठ आशुतोष शिव मंदिर  मे टेका माथा

रिपोर्ट -अमित यादव मोनू

सहारनपुर -गुरूद्वारा रोड वार्ड 40 से पहली चुने गये भाजपा प्रत्याशी के रूप मे  पार्षद स राजेन्द्र सिंह कोहली ने नगर निगम चुनाव जीतने के बाद सिद्ध पीठ आशुतोष शिव मंदिर पहुंच कर माथा टेका और महाराज देशमुख वशिष्ठ से मिल कर उनके द्वारा दिये गये आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया 

उनके आशीर्वाद की अभिलाषा रखी जिस पर महाराज देशमुख वशिष्ठ ने उन्हे बिना भेदभाव सबको साथ ले चलने के साथ उनकी दीर्घायु  और सामर्थ्य अनुसार कार्य करने की मंगल कामना करी !इस अव्सर पर पार्षद स राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जो चुनाव के दौरान जो उन्होंने लोगों से वादे किए थे उन्हें प्राथमिकता के तौर पर कराया जाएगा और जनता जनार्दन के बीच रहकर उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करेगे।स राजेन्द्र सिंह कोहली ने इस जीत को अपने क्षेत्र के मतदाताओं और साथियों को समर्पित करते हुए कहा कि यह जीत सही मायने में साथियों जीत है जिन्होंने दिन रात मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल मतदाताओं का विश्वास हासिल करने का काम किया।उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा उपलब्ध रह कर उनकी सेवा करने का काम करेगेइस अव्सर डा एम पी सिंह चावला ,राकेश राणा, राघव सेठ अभिषेक वर्मा हन्नी सलूजा,मांगा यादव अजय डंग,सौरभ भसीन,राजीव यादव,मान सिंह लूरी अमित सेठी,दीपक भाटिया ,आदि साथी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित