डकैती,लूट,चोरी व अन्य जघन्य अपराधों में लिप्त दो शातिर जेल भेजे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- मुजफ्फरनगर जनपदों में लूट,डकैती,चोरी व अन्य संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके दो बदमाशों को कल थाना बिहारीगढ प्रभारी बीनू सिंह चौधरी ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक चैकिंग के दौरान धर दबोचा।जिनके कब्जे से ग्राम नौरंगपुर स्थित शराब के ठेके से चोरी की गई शराब की पेटिया,बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केन्द्र से शटर तोड़कर नकदी,चैक बुके,व अन्य सामान बाईक के साथ धर दबोचा।
थाना बिहारीगढ प्रभारी बीनू सिंह अपनी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचरन सिंह,उपनिरीक्षक अरविंद शर्मा,वेद प्रकाश,हेड कांस्टेबल लक्ष्मी प्रशाद,कांस्टेबल हर्ष तोमर, अंकित,अमित व राहुल के साथ कल रात चैकिंग पर थे,कि अचानक थाना प्रभारी बीनू सिंह को सूचना मिली,कि दो गैंग लीडर गांव कुरड़ी खेड़ा के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से खडे हैं,बीनू सिंह मय दल बल सहित गांव कुरड़ी खेड़ा के पास पंहुचे और जैसे ही इन बदमाशों को ललकारा तो,यह दोनों बदमाश जंगल के रास्ते से भागने लेकिन,साहसिक पुलिस टीम ने इन दोनों बदमाशों पवन सैनी पुत्र सतीश सैनी निवासी ग्राम कुरड़ी खेड़ा तथा अनवर पुत्र शराफत निवासी लंढौरा गुर्जर को धर दबोचा,जिनके कब्जे मोके से एक बाईक 500 रूपए के लगभग कैश,चाकू व इनकी निशानदेही पर गांव नौरंगपुर शराब के ठेके से चोरी की गई 10 पेटी पाउच शराब तथा बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केन्द्र से चोरी की हुई 43 चेक बुके,77 एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,ओटीजी कनेक्टर,आला नकब,प्लास,पेचकस,व चाकू बरामद हुआ।यदी आपको इनके अपराधिक इतिहास के बारे में बता दें,तो आपकी भी हवा संट हो जाएगी,क्योंकि सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में इनके अपराधिक इतिहासो का जबरदस्त बोलबाला रहा।दोनों टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटरो का चालान कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ