एबीवीपी ने दून कॉलेज के विरोध में किया हाइवे जाम
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
बिहारीगड़ हाइवे पर स्थित दून कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्रों की समस्या को लेकर कॉलेज प्रशासन से वार्ता करने पहुंचे थे किंतु कॉलेज प्रशासन से जब कोई मिलने नही आया तो अभाविप कार्यकर्ता कॉलेज में ही धरने पर बैठ गए, किंतु कई घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई मिलने को नही आया तो छात्र अक्रोशित हो गए और हाइवे जाम कर सड़क पर ही बैठ गए ।
प्रांत सह मंत्री वन्दन कौशिक ने बताया की दून ग्रुप ऑफ कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर में पढ़ रहे छात्रों से प्रैक्टिकल फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी, जिसके विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन से फोन पर बात करने का भी प्रयास किया किंतु कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नही दिया गया, जिसके विरोध में आज अभाविप कार्यकर्ता दून कॉलेज पहुंचे थे किंतु जब यहां भी किसी ने कोई बात नही सुनी, तो छात्र अक्रोशित होकर हाइवे पर बैठ गए। हाइवे जाम करने के दस मिनट बाद ही कॉलेज चेयरमैन प्रवीण चौधरी बात करने को आगे आए और छात्र हित में अभाविप की सभी मांगों को माना, तभी अभाविप कार्यकर्ता शांत हुए ।विभाग संगठन मंत्री शुभम चंदेल ने बताया की पूर्व में भी इस कॉलेज में छात्रों से लगातार अवैध वसूली की गई है ।उन्होंने कॉलेज प्रशासन को चेतवानी देते हुए कहा की यदि इसी घटना कॉलेज में दुबारा हुई तो अभाविप छात्र हित में विशाल आंदोलन करेगी ।प्रदर्शन करने वालो में दिवाकर बाबरा, ऋषभ त्यागी, अक्षय सैनी, अभय चौहान, अभय रोड, आवेश त्यागी, विशाल चौधरी, आदित्य सैनी, सागर, वरुण राय, निशांत, हिमांशु आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ