पुलिस ने एक चोर किया गिरफ्तार, चोरी की इनोवा क्रिस्टा बरामद
रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम
मिर्जापुर-थाना मिर्जापुर पुलिस ने चोरी गई इनोवा क्रिस्टा सहित एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोर को न्यायालय में पेश किया है।
मिर्जापुर थाना इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासनगर रोड पर गांव खुशहालपुर में सरकारी शौचालय के पास से चोरी की इनोवा क्रिस्टा सफेद रंग यूके 07 टीडी 7177 सहित उत्तराखंड के देहरादून के थाना गढ़ी कैंट इलाके के (एफआईआर) फॉरेस्ट क्वार्टर मकान संख्या 5 ए टाइप निवासी शुभम पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया है। जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। अभियुक्त ने पकड़ने वाली टीम में दरोगा गजेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल कर्णबीर सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार शामिल रहे ।

0 टिप्पणियाँ