Ticker

6/recent/ticker-posts

हुड़दंग करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी-रमैया आर

 हुड़दंग करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी-रमैया आर

रिपोर्ट--शेख़ मोहम्मद नादिर

बेहट-निकाय चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान चेतावनी दी गई कि जीत का जुलुस निकालने वालों और हुड़दंग करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

बृहस्पतिवार को बेहट तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रमैया आर ने सभी प्रत्याशियों को कानून का उल्लंघन करने पर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रमैया आर ने कहा कि जो भी प्रत्याशी जीतने के बाद विजय जुलुस निकालेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर किसी भी तरह की भीड़ नहीं लगाई जाएगी। जिस प्रत्याशी के समर्थक मतगणना स्थल पर भीड़ लगाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन लेकर नहीं आयेगा।बैठक में मुख्य रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट मुनीष चन्द्र, तहसीलदार प्रकाश सिंह, एस एस आई  मेहर सिंह, निवर्तमान चेयरमैन व निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुर रहमान उर्फ़ शालू, नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी, रईस मलिक, हाजी इकराम, शेख परवेज़ आलम पत्रकार, कादिर कुरैशी, मुस्तकीम अय्यूबी, छूटमलपुर की भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी अंकित वर्मा आदि सभी प्रत्याशी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित