इंदिरा कालोनी के लोगो ने विधायक का जताया आभार, सीएम से लगाई उम्मीद
रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम
बेहट-सहारनपुर- बेहट कस्बे से सटी इंदिरा कालोनी के लोगो ने बेहट विधायक के प्रयास की सराहना की है और सूबे के मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई कि वे दोनो कालोनियों को बेहट कस्बे में शामिल करने का काम करेंगे ताकि यहां के लोगो को सभी सुविधाएं मिल सके।
आपको बता दे कि बेहट विधायक उमर अली खान द्वारा इंदिरा कालोनी व फूल कालोनी को नगर पंचायत में शामिल किए जाने की मांग उठाई गई है। उन्होंने सरकार से दोनो कालोनियों को बेहट नगर पंचायत में शामिल किए जाने की मांग की है ताकि इन दोनो कालोनियों का भी विकास हो सके। विधायक उमर अली खान द्वारा इस मांग को उठाने पर इंदिरा कालोनी के लोगो कामरेड शौकत, हारून खान, माजिद, सईद अहमद, महमूद, इरशाद, मुकर्रम, अमित, मुस्ताक, छोटन, लोकेश कुमार आदि ने विधायक उमर अली खान का आभार जताया है और साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद जताई कि वे दोनो कालोनियों को जल्दी ही कस्बे में शामिल कराने का काम करेंगे ताकि दोनो कालोनियों के लोगो को सभी सुविधाएं मिल सके।

0 टिप्पणियाँ