Ticker

6/recent/ticker-posts

खाप पंचायत में निर्णायक लड़ाई लड़ने का प्रस्ताव पारित

खाप पंचायत में निर्णायक लड़ाई लड़ने का प्रस्ताव पारित

मुज्जफरनगर- शामली रोड़ पर पिनना खाप के चौधरी मित्तरपाल सिंह द्वारा विभिन्न खाप चौधरियों की पंचायत आयोजित की गई।सर्व खाप पंचायत में फैसला लिया गया कि हमारी बेटियां न्याय के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर बैठी हुई हैं उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है।खाप पंचायत ने घोषणा की कि केंद्र सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया जाता है यदि एक सप्ताह में आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करके जेल नही भेजा गया तो बेटियों की इस लड़ाई में सभी खाप आंदोलन में कूद जाएंगी।

निर्वाल खाप के चौधरी राजवीर सिंह मुंडेट की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से कुश्ती पहलवान बेटियों के समर्थन में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।खाप पंचायत में पहुंचे विशेष आमंत्रित पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार आज बेटियों पर अत्याचार होते हुए भी उनको न्याय नहीं दे रही हैं।जब ये ही बेटियां ओलंपिक में पदक जीतकर आई थी तो सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ फोटो खिंचवाते कहा था कि आज हमारी बेटियों ने भारत का सम्मान बढ़ाकर हमारा सीना चौड़ा कर दिया है।और वही प्रधान मंत्री आज बेटियों के यौन शोषण पर मोन साधे हुए हैं।खाप पंचायत में निर्णायक लड़ाई लड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया।सर्व खाप पंचायत में चौ हरपाल सिंह गलियान्न खाप, चौ शरणवीर सिंह देशवाल खाप, चौ अजित राठी राठी खाप, चौ उपेंद्र सिंह कुंडू खाप, चौ विनय कुमार बत्तीशा खाप, चौ अजय सिंह खटियान खाप, चौ सुभाष बालियान सर्वखाप, चौ सचिन बाधियान्न खाप, चौ रणधीर सिंह पानू खाप, चौ बल सिंह पवार, चौ जगबीर मलिक, चौ अमित बेनीवाल खाप आदि ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन