मेयर प्रत्याशी नूर हसन के समर्थन में सपा सुप्रीमों अखिलेश ने किया रोड शो
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मेयर पद के उम्मीदवार नूर हसन मलिक के समर्थन में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों मंे रोड शो कर नूर हसन मलिक को वोट देने की अपील की। इस दौरान भारी जनसमूह ने उनका पुष्प वर्षा के साथ सड़कों पर स्वागत किया।
आज भारी बरसात के बीच निर्धारित तय कार्यक्रम से दो घंटे विलम्ब से पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेंच के पुल से अपना रोड शो आरंभ किया। पूर्व मुख्यमंत्री के रोड शो को दृष्टिगत रखते हुए भारी सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था, तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक संभाले हुए थे और सड़कों पर लोगों का भारी हुजूम खड़ा था। जैसे ही सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने रेंच के पुल से अपना रोड शो आरंभ किया, तो सड़कों पर एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी। उनके साथ विधायक आशु मलिक, पूर्व विधायक संजय गर्ग, पार्टी प्रत्याशी नूर हसन मलिक समेत भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे तथा अखिलेश यादव के रथ को सुरक्षा कर्मियों ने अपने घेरे में लिया हुआ था। जगह-जगह अखिलेश यादव के रोड शो का लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। रोड शो रेंच का पुल, रांगड़ों का पुल, मौहल्ला आतिशबाजान, रायवाला चौक से जैन बाग होते हुए गोल कोठी पहंुचा, जहां रोड शो को समाप्त कर दिया गया। समय की बाध्यता को देखते हुए रोड शो का मार्ग काफी कम कर दिया गया था और रोड शो मंे एकाएक उमड़ी भीड़ के कारण मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन गयी थी, जो घंटो में सुचारू हो सकी। इस दौरान सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आमजन अभिवादन करते हुए पार्टी प्रत्याशी नूर हसन मलिक के समर्थन में मतदान किए जाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि नगर के विकास के लिए सपा को समर्थन देना चाहिए। रोड शो में सपा जिलाध्यक्ष चौ.अब्दुल वाहिद हसन, महानगर अध्यक्ष मौ.आजम शाह आदि मौजूद रहे। इस दौरान भारी हुजुम उमड़ा देख पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह गदगद हो गए। अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर एक कार्यकर्ता उनके रथ पर जा चढ़ा। यह देख पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गये। आनन-फानन में उसको रथ से उतार दिया गया। कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें रथ से नीचे धकेल दिया था।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ