30 स्थानों से अतिक्रमण हटाते हुए अनेक दुकानदारों का सामान किया जब्त
रिपोर्ट अमित यादव मोनू
सहारनपुर-नगर निगम ने आज लगातार दूसरे दिन जीपीओ रोड व कुतुबशेर से रेंच के पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान करीब 30 दुकानदारों का स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। सड़क पर फैला अनेक दुकानदारों का सामान जब्त कर निगम भी लाया गया।
आगामी बरसात को देखते हुए कुतुबशेर से जेबीएस कॉलेज की ओर जाने वाले मुख्य नाले की सफाई का कार्य नाले पर अतिक्रमण के कारण नहीं हो पा रहा था। गैराज प्रभारी ने अतिक्रमण प्रभारी को एक पत्र लिख कर नाले से अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध किया था। जिस पर आज अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने कुतुबशेर से रेंच के पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और 25 स्थानों से स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि दो दिन पहले एनाउंस भी किया गया था कि जिन लोगों का नाले पर सामान रखा है वह हटा लें अन्यथा निगम द्वारा उसे जब्त कर लिया जायेगा लेकिन कोई टस से मस नहीं हुआ। जिस पर आज मजबूरन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी।इसके अलावा जीपीओ रोड पर भी अभियान के तहत पांच स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया और सामान जब्त कर नगर निगम लाया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, सफाई निरीक्षक अमर ज्योति व मनोज के अलावा प्रवर्तन दल के नरेश, प्यार सिंह, हेमराज, रणदीप, जगपाल, नबाबुद्दीन, शिवकुमार, प्रदीप, पवन कुमार, विक्रम व प्रवीन आदि शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ