मण्डलायुक्त ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, किया निस्तारण
रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम
सहारनपुर-सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बेहट में राजस्व विभाग की 41, विद्युत विभाग की 09, विकास विभाग की 07, पुलिस विभाग की 14, खाद्य एवं रसद विभाग की 02, चकबन्दी की 01, जल निगम की 02, समाज कल्याण विभाग की 01, सिंचाई विभाग की 04, नलकूप विभाग की 01 कुल 82 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
मण्डलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने तहसील बेहट में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीड बैक लिया जाए और जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो तब तक शिकायत को निस्तारित न माना जाए। उन्होने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियेां से परिचय लेने के बाद अधिकारियों को स्पष्ट किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिये समाधान दिवस में आये प्रकरणों का संवेदनशीलता व समयबद्धता से त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं को व्यक्तिगत स्तर से भावनात्मक रूप से जुडकर समस्या का बेहतर समाधान करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री सुरेन्द्र राम, उपजिलाधिकारी बेहट श्री दीपक कुमार, तहसीलदार बेहट श्री प्रकाश सिंह तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ