जिला स्तरीय चयन ट्रायल 06 जून को एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 07 जून को
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 जून, 2023 को गोरखपुर में किया जायेगा जिसमें प्रतिभाग करने हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय टीम का चयन कराया जायेगा।
क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल 06 जून को एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 07 जून को डॉ0 अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को अपने सादर आयु की पुष्टि 17 से 18 वर्ष हेतु पात्रता प्रमाण-पत्र आधार कार्ड की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति लाना अनिवार्य है।
0 टिप्पणियाँ