उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षक नेता ज्ञानेंद्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी से मिला।
नगर स्थित एस डी कन्या गर्ल्स इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी सहारनपुर की की भूमि और कमरों पर भूमाफिया द्वारा किए गए अवैध कब्जे तथा उसमें सन लिप्त प्रधानाचार्य व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय द्वारा उचित कार्यवाही न करने को लेकर रोष व्यक्त किया गया। साथ ही अविलंब दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की। इस अवसर परजिला अधिकारी को मिले प्रतिनिधिमंडल में श्री सोम | प्रकाश शर्मा श्री पुरुषोत्तम वर्मा, दशरथ सिंह संजय शर्मा श्री शर्मा, नितिन कपिल, आर एम गुप्ता, रजनीश चौहान, राजकिशोर यादव आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ