एसएसपी डाॅ विपिन ताडा समेत जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा फरियादियों की सुनी फरियाद
रिपोर्ट अमित यादव मोनू
सहारनपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा विपिन ताडा के द्वारा स्वयं मिसाल पेश करते हुए रोज जनसुनवाई की जा रही है, एसएसपी डा विपिन ताडा लगाकर जनता की समस्यायों को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कर रहे हैं शुक्रवार को एसएसपी कार्यलय पर रोजाना की तरह पुलिस कप्तान ने दर्जनों फरियादियों की समस्याओ को धयानपूर्वक सुना और उनका तुरंत समाधान भी किया।
इसी क्रम मे एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा के सहारनपुर के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश है,कि थानों में आये हर फरियादी की समस्याओं को सम्मान पुर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण किया जाए है और इसी क्रम में एसएसपी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी थाना प्रभारियों द्वारा फरियादियों द्वारा दिए जा रहे प्रार्थना पत्रों की गहनता से जांच कर उनका सफलतापूर्वक समाधान किया जा रहा है। इस कडी मे थाना प्रभारी कुतुबशेर सतीश कुमार ने रोजाना की तरह शुक्रवार को भी फरियादियों की समस्याओ को ध्यानपूर्वक सुना गया व सुनकर उनका तुरंत निस्तारण किया गया।थाना सरसावा प्रभारी सूबे सिंह ने भी जनमानस की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण किया गया। प्रार्थना पत्र लेकर थाना जनकपुरी पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव द्वारा सुन कर तुरंत निस्तारण कराया गया।थाना नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने भी जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया।वही थाना प्रभारी देहात कोतवाली मनोज कुमार चाहल,थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार,थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह एवम थाना नागल प्रवेश कुमार,,थाना बिहारीगढ प्रभारी बीनू सिंह, सहित अनेक थाना प्रभारियों ने लोगों की समस्याएं सुन उसका निस्तारण किया।

0 टिप्पणियाँ