Ticker

6/recent/ticker-posts

साइक्लिंग शरीर को चुस्त रखने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम: राजेश यादव

साइक्लिंग शरीर को चुस्त रखने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम: राजेश यादव

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा साइकिल मोटिवेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से विश्व साइकिल दिवस पर एक साइकिल रैली निकाल कर लोगों को साइक्लिंग के माध्यम से स्वास्थय के प्रति जागरुक किया गया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस पी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी व साइकिल मोटिवेशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह आदि भी मौजूद रहे।

विश्व साइकिल दिवस पर हसनपुर चौराहे से सुबह करीब साढे़ सात बजे शुरु हुई साइकिल रैली दिल्ली रोड़, कलक्ट्रेट, कोर्ट रोड़, हकीकतनगर, चौ. चरण सिंह चौक, देहरादून चौक, घंटाघर व अम्बाला रोड़ होते हुए अम्बेडकर स्टेडियम पहुंचकर सम्पन्न हुई। समापन पर सभी साइक्लिस्ट को संबोधित करते हुए अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने कहा कि आज जब खानपान के कारण लोगों का लाइफ स्टाइल बदल रहा है, और हर रोज स्वास्थय संबंधी नयी समस्याएं सामने आ रही है, ऐसे दौर में साइक्लिंग के माध्यम से शरीर को एक्टिव और चुस्त-फूर्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना जहां आर्थिक दृष्टि से उपयोगी है। वहीं साइक्लिंग से हृदय व रक्त संबंधी जोखिम को कम किया जा सकता है। इसके अलावा वजन कम करने और डायबिटिज़ व गठिया जैसे रोगों में भी साइक्लिंग लाभकारी है। साइकिल रैली में उक्त के अलावा अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, साइकिल मोटिवेशन ऑफ इंडिया के अरविंद मलिक, विजेन्द्र तोमर, अनुभव, अगम तोमर, शबाना खां, खुशी के अलावा सोमपाल पुंडीर आदि साइक्लिस्ट शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन